जहरीली शराब का तांडव, 24 घंटे में 50 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी, अबतक 40 की मौत

बिहार के गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण में पिछले दो दिन में जहरीली शराब से मरने वालों का अंकड़ा 24 पहुंच गया है। बता दें कि बिहार में पिछले 15 दिनों में जहरीली शराब से 40 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने मामले में दोषियों पर सख्त कर्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम नीतीश नें शुक्रवार को इसपर हाई लेवन मींटिग की।

Bihar News: बिहार में जहरीली शराब से मौत का तांडव जारी, अब तक हुई 18 लोगों  की मौत | Bihar News: बिहार में जहरीली शराब से मौत का तांडव जारी, अब तक

बैठक में सीएम नीतीश ने संबंधित अधिकारियों को हाल ही में हुई जहरीली शराब की घटनाओं के संबंध में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए अधिकारियों को दोषी अधिकारियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं।

गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा, 11 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा, अभी तक जो तथ्य समाने आए हैं उससे पता चलता है कि स्प्रिट से शराब बनाने का प्रयास किया गया। FSL रिपोर्ट आने के बाद हम पुख्ता बता सकते हैं, लोगों के बयान के आधार पर मौतें जहरीली शराब से हुई हैं, इसकी आधिकारिक तौर पर अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार के मुताबिक, पिछले 24 घंटों से जिले में शराब के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 50 से ज्यादा जगहों पर छापा मारा गया है, जिसमें 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 270 लीटर देशी शराब बरामद हुई। जबकि 6 वाहनों को जब्त किया गया है।

LIVE TV