जश्न की तैयारी: बीजेपी ने जश्न के लिए पहले से ही दे दिया ‘कमल बर्फी’ और लड्डू पेस्ट्री केक का ऑर्डर !

लोकसभा 2019 के सभी चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों में एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार बनती दिख रही है. लगभग सभी एग्जिट पोल्स में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेतृत्व वाली एनडीए को बहुमत मिलता दिखाया गया है.

एग्जिट पोल से बीजेपी गदगद है. वोटों की गिनती में भले ही एक दिन बाद यानी 23 मई को होगी लेकिन बीजेपी ने जश्न की तैयारी शुरू कर दी है. दिल्ली बीजेपी ने जश्न के लिए बाकायदा ‘कमल बर्फी’ और लड्डू पेस्ट्री केक का एडवांस में ऑर्डर कर दिया है.

बता दें, दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. एग्जिट पोल से मुताबिक, बीजेपी इन सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी ने गुरुवार के जश्न के लिए पिस्ता बादाम से बनने वाली ‘कमल बर्फी’ और 7 किलो लड्डू पेस्ट्री केक बनाने का ऑर्डर दिया है.

 

तकदीर: मरी माँ के पास 4 दिन तक पड़ी रही 1 साल की ये बच्ची, फिर आगे हुआ ये !…

 

जश्न के लिए बीजेपी ने 50 किलो पिस्ता बादाम बर्फी की ऑर्डर किया है. इस बर्फी की कीमत 2000 रुपये प्रति किलो है.

बता दें, बीजेपी ने इस बार दिल्ली के लिए ‘जंग’ में मनोज तिवारी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रवेश वर्मा, रमेश बिधूड़ी, पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, मौजूदा सांसद मीनाक्षी लेखी और मशहूर गायक हंसराज हंस को मैदान में उतारा था. अब इन सभी की किस्मत का फैसला 23 मई होने वाली मतगणना के बाद ही पता चलेगा.

 

LIVE TV