जल संकट! महिलाओं ने खाली घड़े और मटके लेकर किया प्रदर्शन!

रिपोर्ट-विनीत तिवारी

हमीरपुर: बुंदेलखंड में बारिश के मौसम में भी लोगो को पीने के पानी की एक एक बूंद के लिए परेशान होना पड़ रहा है। सुनने में यह जरुर अटपटा लग रहा है लेकीन सही है। हमीरपुर जिले में पानी की माँग को लेकर महिलाओ ने खाली घड़े और मटके लेकर तहसील दिवस में ज़ोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन कारी महिलाओं ने कहा कि वे एक एक बूंद पानी के लिए तबाह और परेशान हैं। इसी के चलते उन्होंने तहसील के अधिकारियों के समाने खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को चेतवानी दे कर पानी के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग की है।

हमीरपुर तहसील परिसर में तहसील दिवस में अधिकारियो के सामने खाली घड़े और मटके लेकर प्रदर्शन करती हुयी यह महिलाये बूंद बूंद पीने के पानी के लिए तबाह है।

पेट की आग बुझाने और घरेलु कामो के लिये दूर-दूर से पानी ढो-ढो कर लाने से आजिज आ चुकी हैं। और पिछले 7 महीनो से मोहल्ले में नल नही आ रहा है लेकीन जल संस्थान से इनको बिल भेजा जा रहा है। मोहल्ले में दो हैण्डपम्प के सहारे सौ घरो में पानी के सप्लाई हो रही है लेकीन अब वो हैण्डपम्प भी ख़राब हो चुके है इसके चलते इनको पानी के संकट से दो चार होना पड़ रहा है।

हमीरपुर जिला मुख्यालय के कजियाना मोहल्ले में पिछले 7 सप्ताह से जल संस्थान द्वारा दी जाने वाली पानी की सप्लाई बंद पड़ी है स्थानीय लोग सरकारी हैण्ड पम्पो से या दुसरे मोहल्लो से पानी ढो – ढो कर लाकर अपना गुजारा कर रहे है।

शर्मनाक! शादी का झांसा देकर युवक ने भाई के साथ मिलकर किया युवती का गैंगरेप

इन लोगों को जल संस्थान द्वारा बिल भी भेजा जा रहा है। लेकीन नलों से पानी निकलने की जगह वो नल जंग लग कर ख़राब हो रहे हैं। इसी चलते सारे मोहल्ले वासियों ने तहसील में अधिकारियो के समाने अपने खाली बर्तन और घड़े लेकर प्रदर्शन करते हुए पानी मुहैया करवाने की मांग की है।ॉ

LIVE TV