जल्द लॉन्च होगी टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ Nissan Kicks 2020,जानिए इसकी खूबियां…

नई दिल्ली।निसान किक्स ने अपने 2020 नए मॉडल में बहुत कुछ फेरबदल किया है। निसान किक्स  कंपनी ने अपने इंजन को पावरफुल करने के लिए एक नया टर्बो पेट्रोल इंजन  बनाया है।इसे आपने ऑटो एक्सपो 2020 में रेनो डस्टर में भी देखा होगा।जिसमें इस बात की घोषण की गई कि इंजन को निसान किक्स  लगया जाएगा।

 

इसके अलावा ये नया इंजन एक नए एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी से ऑपरेट होता है जो गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ भी आता है. ये इंजन बीएस 6 मानकों को पूरा करता है. इसे सात वेरिएंट में पेश किया जाएगा जिसमें दो ऑटोमैटिक वेरिएंट शामिल हैं।

सोनाक्षी की कोरोना वॉरियर्स के लिए एक नई पहल, फैंस को भीस है इसमें फायदा…

ये इंजन HR13 DDT 1.3L चार-सिलेंडर, टर्बो-चार्ज, पेट्रोल इंजन 154 bhp और 254 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन एक सिलेंडर कोटिंग तकनीक का भी उपयोग करता है. जिससे इंजन बूस्ट होता है. इसमें छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स हैं, जबकि एक्स-ट्रॉनिक सीवीटी गियरबॉक्स के साथ-साथ आठ मैनुअल मोड ऑप्शनल हैं।

 

वहीं निसान किक्स के नए मॉडल के स्टैंडर्ड फीचर्स में अब निसान की कनेक्ट विद स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, रियर एसी वेंट के साथ ऑटो एसी, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, निसान की यूनीक ट्विन पार्सल शेल्फ, ड्यूल एयरबैग, एबीडी + ईबीडी, ब्रेकर असिस्ट फीचर और इलेक्ट्रोनिक रूप से एडजस्टेबल विंग मिरर शामिल हैं।

 

इसके अलावा ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे फीचर्स भी नए मॉडल में शामिल हैं. कार के छह कलर्स ऑप्शन ब्लेड सिल्वर, नाइट शेड, ब्रॉन्ज ग्रे, फायर रेड, पर्ल व्हाइट, डीप ब्लू पर्ल में पेश किया जाएगा।

LIVE TV