जल्द लांच हो सकता है ‘माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर’, कभी भी हो सकती है आधिकारिक घोषणा

माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर का नया लोगो सामने आया है। इस नए डिजाइन के लोगो की आधिकारिक घोषणा इस सप्ताह शुरू होने वाले माइक्रोसॉफ्ट डेवलपर्स कांफ्रेंस में किया जा सकता है। नए लोगो डिजाइन में  इंटरनेट एक्स्प्लोरर और एज में इस्तेमाल होने वाला e का  इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इस नए लोगो की खासियत यह है कि इसे थ्री डी में डिजाइन किया गया है।

microsoft edge, microsoft

इसमें फ्लूएंड डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। इसमें ओसन वेव जैसे स्पाइरल थीम वाला डिजाइन भी शामिल किया गया है। इस नए लोगो के साथ नए एज ब्राउजर में कई नए फीचर्स भी देखे जा सकते हैं।

अभी तक गूगल क्रोम के हैं 68.91 फीसदी ग्लोबल यूजर्स-

अगर, यूजरबेस की बात करें तो इस समय गूगल क्रोम के 68.91 फीसदी ग्लोबल यूजर्स हैं। जबकि, अन्य सभी इंटरनेट ब्राउजर्स की बात करें तो ग्लोबल यूजर्स के मुकाबले उनके यूजर्स बहुत कम हैं। मोजिला फायरफॉक्स के यूजर्स की बात करें तो इसके 9.25 फीसदी यूजर्स है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर हुआ बदलाव, जानिए आपके शहर में कितने बदले दाम

वहीं, एपल सफारी के 8.68 फीसदी यूजर्स हैं। एज ब्राउजर के मात्र 4.51 फीसदी यूजर्स हैं और 4.45 फीसदी यूजर्स इंटरनेट एक्सप्लोरर का इस्तेमाल करते हैं। मोजिला फायरफॉक्स के फाउंडर ने इस नए लोगो डिजाइन पर जानकारी देते हुए कहा कि माइक्रोसॉफ्ट के इस कदम से गूगल की मोनोपोली खत्म होगी।

LIVE TV