जल्द निपटा लें बैंक के जरुरी काम, मार्च में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगर आपको बैंक से जुड़े कुछ जरूरी काम है तो उन्हें 1-2 दिन में ही निपटाले नहीं तो बाद में परेशानी हो सकती है. दरअसल 8 मार्च से लेकर 15 मार्च तक बैंक बंद रह सकते हैं. बताया जा रहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी 11 से 13 मार्च तक अपनी मांगो को लेकर तीन दिनों की हड़ताल पर रह सकते हैं. इसके बाद 14 तारीख को मार्च महीने का दूसरा शनिवार है और 15 को रविवार है जिसकी वजह से लगातार 5 दिन बैंक बंद रहेंगे.

मार्च में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक-

इससे पहले 9 मार्च को होलिका दहन और 10 मार्च होली के चलते बैंक बंद रहेंगी. ऐसे में पूरे हफ्ते बैंक बंद रह सकती हैं.  वहीं बात अगर पूरे मार्च महीने की करें तो आरबीआई के मुताबिक इस महीने बैंकों में 6 छुट्टियां पड़ रही हैं.

बैंक बंद

इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार को मिला कर कुल 7 साप्ताहिक छुट्टी पड़ रही हैं. ऐसे में कुल मिलाकर मार्च में 13 दिन छुट्टी है. लेकिन अगर 11 से 13 तारीख की हड़ताल होती है तो बैंक इस महीने क्ल 16 दन बंद रहेंगे.

अलर्ट: जल्द निपटा लें अपने बैंक के जरुरी काम, 6 दिन रहेगी हड़ताल

11, 12 और 13 मार्च है बैंक में छुट्टी-

ऑल इंडिया इलाहाबाद बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के राज्य सचिव संजय कुमार लाठ का कहना है कि नवंबर 2017 से वेतन समझौता में हो रहे अप्रत्याशित विलंब, पांच दिन बैंकिंग सेवा, काम का समय निर्धारित, पेंशन में सुधार आदि मांग को लेकर 11, 12 व 13 मार्च को बैंक बंद रहेंगे.

LIVE TV