मंदी का खतरा कम मगर चुनौतियाँ बरकरार, G20 बैठक में बोले RBI गवर्नर शशिकांत दास

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शशिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक दृष्टिकोण में हाल के महीनों में सुधार हुआ है। यह बात उन्होंने जी-20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों की बैठक के उद्घाटन सत्र में कही।

आरबीआई गवर्नर ने कहा, हमारे सामने अभी भी कई चुनौतियां बरकरार हैं। जिनमें क्लाइमेट चेंज, वित्तीय स्थिरता और ऋण संकट प्रमुख है। हमें इन खतरों से साथ मिलकर निपटना होगा।और समाधान निकालना होगा। उन्होंने कहा, हमें वैश्विक आर्थिक सहयोग के लिए मजबूत टिकाऊ पथ स्थापित करना होगा।दास ने कहा, जी 20 एक परिवर्तनकारी यात्रा के लिए तैयार है और हमारा यह प्रयास जी 20 में एक बहुपक्षीय मंच के रूप में एक अटूट विश्वास को लुभाने का होगा।

इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सितारमन ने कहा कि जी 20 के तहत होने वाली चर्चाएं वैश्विक चुनौतियों का समाधान खोजने पर केंद्रित होंगी। यह G20 देश की जरूरतों और परिस्थितियों का सम्मान करते हुए सदस्यों की ताकत का लाभ उठाकर दुनिया भर में जीवन को बदल सकता है।

LIVE TV