जय बिहान  स्व सहायता समूह में आज महिलाओं को इस विषय में दिया गया प्रशिक्षण…

रिपोर्ट- अमर सदाना

बसना, महासमुन्द। बसना ब्लाक ग्राम पंचायत संतपाली मे आज जय बिहान  स्व सहायता समूह के सभी महिलाओं को पंचायत भवन में जैविक खाद बनाने के लिए उपस्थित महिलाओं को खेती एवम साग सब्जियों के बारे में बताया गया ।

जैविक खाद

अंत में खाद बनाने के लिए उपयोगी सामग्री नीम पत्ते कंरज सीताफल धतूरा मदार के पत्तों को और गोमुत्र पांच लीटर इन सभी को मिलाकर डेमो करने के लिए  कार्यक्रम जगह में सभी महिलाओं के द्वारा जैविक खाद बनाई गई ।

तीन लाख गांजे के साथ तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला…

इस कार्यक्रम के प्रशिक्षण हेतु समर्थ ट्रस्ट रायपुर के नेतृत्व में ब्लाक प्रोग्राम संमवयक  मोतीलाल बारीक फिल्डकोडिनेटर  तरुण चौहान प्रीति बारीक जी ग्राम पंचायत सरपंच और ग्रामीण महिलाओं और कालेज के छात्राओं ने भी जैविक खाद बनाने के लिए महिलाओं को सहयोग दिया गया।

 

 

 

LIVE TV