जयललिता की मौत पर आया नया ट्विस्ट, बड़ी साजिश कर हुई हत्या!

जयललिता की मौतनई दिल्ली। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की गुत्थी उलझती जा रही हैं। हाल ही में डाक्टरों ने उनकी मौत की वजह में अनगिनत कारण गिना डाले। इनमें मुख्य रूप से ब्लड इन्फेक्शन को वजह के तौर पर पेश किया गया। लेकिन इस जवाब से तमिलनाडु की अम्मा के चहेते संतुष्ट नहीं हैं। उनका मानना है कि अम्मा की मौत में बड़ी साजिश है, जिसे जानबूझ कर दबाया जा रहा है। इसी बात को लेकर एआईएडीएमके के एक नेता ने उनकी मौत पर बड़ा सवाल खड़ा किया है।

जयललिता की मौत

पूर्व स्पीकर पीएच पांडियन और उनके बेटे मनोज पांडियन ने शशिकला को खुली चुनौती देते हुए कहा कि हो सकता है कि जयललिता की हत्या की गई हो।

उन्होंने जयललिता के अस्पताल में इतने दिनों तक भर्ती होने और मौत को रहस्यमयी बताते हुए जांच की मांग की है।

दोनों नेताओं ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर जयललिता की नियुक्ति और अंतरिम पार्टी महासचिव पद संभालने को बकवास करार दिया है।

मनोज पांडियान ने कहा कि शशिकला का चुनाव पूरी तरह से गलत है। चुनाव आयोग इस मामले की जांच कर रहा है।

उन्होंने मांग की कि उनकी मौत की जांच कर रहे कमिशन की रिपोर्ट नहीं आ जाती है तबतक शशिकला की पदोन्नति नहीं होनी चाहिए।

जयललिता की मौत की जांच की मांग करते हुए पांडियन ने कहा कि हो सकता है उनकी मौत में धीमे जहर का प्रयोग किया गया हो। उन्होंने निष्पक्ष संस्था से जांच की मांग की।

वहीं, पांडियन के बेटे ने कहा कि अस्थायी महासचिव का कोई मतलब नहीं है। उनके पास कोई ऐसा अधिकार नहीं होता है, जिससे पिछली महासचिव द्वारा नियुक्त पार्टी पदाधिकारी को हटा दिया जाए।

सियासी दांव-पेंच के बीच बढ़ते अटकलों ने अम्मा की मौत को उलझा कर रख दिया है। उनके चहेते इस बात को जानने का भरसक प्रयास कर रहे हैं कि आखिर असल सच क्या है।

LIVE TV