‘अम्मा’ की मौत के बाद जिन्दा हुए कई सवाल, चेहरे के इन चार निशानों से गहराया रहस्य

चेन्नई। करीब 73 दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अचानक तमिलनाडु की मुख्यमंत्री, एआईडीएमके की मुखिया जयललिता का निधन हो गया। ‘अम्मा’ की मौत से पूरा तमिलनाडु शोक में डूब गया। अब जयललिता की मौत के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

ट्विटर पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनके चेहरे पर डॉट्स के निशान दिख रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद उनकी मौत को लेकर सवाल खड़े हो गये हैं।

जयललिता की मौत

जयललिता की मौत पर पहला सवाल

ट्विटर पर फोटो वायरल होने के बाद लोग सवाल कर रहे हैं कि जो जयललिता दो महीने ठीक रहीं। अचानक बीमार पड़ी। रात के अंधेरे में उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। बताया गया कि बुखार के कारण उन्हें भर्ती कराया गया है और दो दिनों के भीतर ठीक होकर वो घर लौट जाएंगी, लेकिन वो 75 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहीं और आखिरकार उनकी मौत हो गई।

दूसरा सवाल

लोगों ने सवाल पूछा है कि 75 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनसे किसी को नहीं मिलने दिया गया। आखिर क्यों लोगों को अम्मा से मिलने नहीं दिया गया।

तीसरा सवाल

जब डॉक्टरों ने बताया कि जयललिता के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है तो फिर अचानक उनकी तबियत कैसे बिगड़ गई। अम्मा की एक भी तस्वीर 75 दिनों तक भर्ती रहने के दौरान क्यों नहीं आई।

चौथा सवाल

जब उन्हें अपोलों के फीवर और डिहाईड्रेशन यूनिट में भर्ती कराया गया तो आखिर वो हर्ट और कार्डिएक डिसऑर्डर यूनिट में कैसे पहुंच गई?  अम्मा को मामूली तकलीफ थी, लेकिन कैसे ये मामूली बीमारी उन्हें मौत से मुंह में ले गई।

पांचवां सवाल

डॉक्टरी रिपोर्ट के मुताबिक चार दिसंबर को अचानक दिल का दौरा पड़ने से जयललिता की  मौत हुई। लोगों ने अम्मा के गाल के नीचले हिस्से पर 4 निशान देखे हैं, जिसे लेकर उनका शक गहराता जा रहा है। लोगों का कहना है कि अम्मा के शरीर में कुछ कैमिकल डाले जा रहे थे। लोगों को जयललिता की मौत को साजिश करार दे रहे हैं।

LIVE TV