जम्मू-कश्मीर में पीडीपी नेता के घर हमला, AK 47 राइफल लेकर आतंकी फरार
कश्मीर। जम्मू कश्मीर में अनंतनाग जिले के दयालगाम में पीडीपी अध्यक्ष जावेद अहमद के घर रविवार रात आतंकियों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने जावेद के घर पर गोलियां बरसाई। आर्मी बेस पर अटैक के बाद यह दूसरा बड़ा हमला है।
रात में करीब दस बजे छह से आठ आतंकी पीडीपी अध्यक्ष के घर में घुस गए। उनमें से एक आतंकी सिक्युरिटी गार्ड्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा। बाकी आतंकियों ने गार्ड्स से चार एके 47 रायफल लूट ली और फरार हो गए। बता दें कि पिछले 10 सप्ताह से जारी अशांति के बीच पुलिसकर्मी से हथियार छीनने की यह पांचवीं घटना है। चौकाने वाली बता ये है कि यह वारदात ऐसे समय में हुई है जब पूरे जम्मू-कश्मीर में हाईअलर्ट है।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिलाओं के साथ मोदी सरकार, SC में तीन तलाक का विरोध करेगा केंद्र
आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में हिंसा के दौरान कई पीडीपी नेताओं के घर पर हमले हुए थे। कुछ दिन पहले अलगाववादियों ने दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम में सत्ताधारी पीडीपी के नेता और राज्यसभा सांसद नजीर अहमद लावे के घर और शॉपिंग कॉमप्लेक्स को आग के हवाले कर दिया था। आतंकियों के हौसले अब इतने बढ़ चुके हैं कि वो बेखौफ कश्मीर में आतंक फैला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ढेर हुए चार आतंकी… 12 अभी भी बाकी, 17 जवानों की शहादत के बाद भी खतरा बरकार
ड्यूटी में लापरवाही बरतने और आतंकियों के आगे हथियार डालने के आरोप में सुरक्षाकर्मियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने अर्धसैनिकबलों के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ दिया है।