जम्मू-कश्मीर में गांदरबल भाजपा उपाध्यक्ष पर आतंकी हमला, जवाबी कार्रवाई में पीएसओ शहीद

मध्य कश्मीर के गांदरबल में मंगलवार रात आतंकियों ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गुलाम कादिर राथर के घर पर हमला बोल दिया। आतंकवादियों ने गुलाम कादिर और उनकी पत्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। भाजपा नेता के साथ तैनात पीएसओ ने जबाबी फायरिंग में आतंकी को मार गिराया और हमले में खुद घायल हो गए।एक आतंकी ढेर होनो से और आतंकी अपनी जान बचा के भागने में कामयाब रहे। वहीं, एक घायल पीएसओ बाद में शहीद हो गया।

बताया जा रही है कि मंगलवार रात को करीब आठ बजे आतंकियों ने हमला बोल दिया। बता दे गुलाम कादिर अपनी बीमार पत्नी को डॉक्टर के पास लेकर जा रहे थे। जब वह अपने घर के गेट पर पहुंचे तो आतंकी सामने आ गए। उन्होंने उन पर हमला कर दिया । इसी बीच पुलिस कांस्टेबल अल्ताफ हुसैन ने जबाबी फायर किया और उनकी जान बचाने में कामयाब रहे, लेकिन एक पीएसओ शहीद हो गए।

वही गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में गश्त कर रहे सेना और पुलिस के जवान  मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भाजपा नेता और उसके परिजनों की सुरक्षा का बंदोबस्त करते हुए घायल पुलिसकर्मी अल्ताफ हुसैन को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकी का शव अपने कब्जे में ले लिया है, और साथ ही अन्य आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दिया है, और अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है।

LIVE TV