जम्मू-कश्मीर: बारामुला के एक इलाके में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी, कई घर हुए खाक

जम्मू-कश्मीर के उत्तरी क्षेत्र में बारामुला जिले की नूरबाग स्थित बाल्मीकि कालोनी में बीते दिन आग लगने से बड़ा हादसा हुआ। जिसके कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एक घर में एलपीजी गैस के रिसाव से इस आग ने देखते ही देखते आस-पास के घरों को अपनी चपेट में ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मियों के साथ स्थानीय पुलिस इलाके में तत्काल पहुंची। जिसे बाद दमकल कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाने का काम किया गया। आपको बता दें कि दमकल विभाग की पांच व सेना की दो गाड़ियां आग को काबू पाने में जुटी रहीं। हलांकि आग की लपते तेज होने के कारण उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी लेकिन कुछ देर मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया।

जिस इलाके में आग लगी थी वहा के रस्ते बेहद सकरे थे जिसके कारण दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उधर आग की भी लपटे बढ़ती जा रही थी। इसे लेकर स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि कम से कम 20 घरों को आग की लपटों ने चपेट में ले लिया। फिलहाल आग पर काबू पाया लिया गया है लेकिन अभी तक इस आग से कितना आर्थिक नुकसान हुआ है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

LIVE TV