जम्मू-कश्मीर को लेकर सर्वदलीय बैठक आज, क्या PM मोदी निकाल पाएंगे कोई हल?

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से राजनीतिक प्रक्रिया को शुरु करने पर जोर दिया जा रहा है जिसको लेकर शुरुआत से विवाद बना हुआ है। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जानकारी के अनुसार यह बैठक राजधानी में होगी।

बताया जा रहा है कि इस खास बैठक में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, भाजपा नेता रविंदर रैना व कविंदर गुप्ता और फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता शामिल होंगे। यह बैठक केंद्रशासित प्रदेश के सियासी दलों और केंद्र के बीच संवाद की शुरुआत भले ही हो लेकिन किसी ठोस नतीजे की उम्मीद नहीं है। 

बता दें कि बैठक में पीएम मोदी समेत कम से कम चार केंद्रीय मंत्री और जम्मू-कश्मीर से गुपकार समूह समेत 14 दल शामिल हो रहे हैं। हालांकि बैठक को लेकर किसी एजेंडे का औपचारिक एलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों पक्ष विपरीत एजेंडे के साथ बैठक में शामिल हो रहे हैं। हालांकि अब देखना यह होगा कि क्या वकाई पीएम मोदी इस बैठक के माध्यम से कई बड़ा रास्ता निकाल पाएंगे?

LIVE TV