जम्मू-कश्मीरः एलओसी पार कर पुंछ में घुसा नाबालिग पाकिस्तानी, जवानो ने पकड़ा

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) के पर बेतार नदी पार कर इस पार पहुंचे एक नाबालिग लड़के को पुलिस और एसओजी के जवानों ने पकड़ा है। मिली जानकरी के अनुसार हैदर अली (15) पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी बांडी अब्बास पुर, पीओके का रहने वाला है। वह घर वालो से डरकर भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पार कर इस तरफ भाग आया हैं. फिलाहाल नाबालिक से पूछताछ की जा रही है।

आप को बता दें की पुलिस अधिकारीयों का कहना हैं कि गुरुवार को देर शाम को पुंछ पुलिस की एसओजी के कुछ जवान नियमित ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बेतार नदी के पास एक अज्ञात लड़के को देखा और उससे पूछताछ करने लगे।इस दौरान पता चला कि लड़का पीओके से नियंत्रण रेखा पार कर आया है, तुरंत उसे पास के थाने लाया गया। जहां उससे पूछताछ की जा रही है कि वह क्यों और कैसे इस तरफ आया है। लड़का काफी डरा और सहमा हुआ है, डरा होने के कारण लड़का अभी भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा को पार कर इस तरफ के आने के कारण का सही पता नहीं चल पाया हैं।

इससे पहले दिसंबर के पहले सप्ताह में दो बहनें भी आ गई थीं

पाकिस्तान के कब्जे वाले बांडी अब्बास पुर से नाबालिग लड़के के नियंत्रण रेखा पार कर पुंछ नगर के करीब तक पहुंच जाने से सुरक्षा व्यवस्था पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है। दिसंबर माह के पहले सप्ताह में उस पार से दो बहने सीमा पार कर इधर आ गई थीं। इतना ही नहीं इस तरफ से भी पिछले 10 दिनों में एक नाबालिग सहित दो लोग नियंत्रण रेखा के उस पार गए हैं।

LIVE TV