जम्मू कश्नीर को लेकर स्वरा का ट्वीट पड़ गया उन्हीं पर भारी, यूजर्स ने जमकर किया विरोध

अनुछेद 370 हटने के बाद से  कई राजनेता और बॉलीवुड सिलेब्रिटीज ने खपलकर अपनी राय रखी. कोई इस फैसले के सपोर्ट में है तो कोई विरेध कर रहा है. बात करें एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की तो हाल ही में वे एक बार फिर अपने बयानों के कारण विवादों से घिर चुकी हैं. उन्होंने एक ट्वीट करके लोगों में एकबार फिर गुस्सा भड़काया है. दरअसल, स्वरा का ये ट्वीट जम्मू कश्मीर और उनकी ईद को लेकर है. स्वरा ने ये ट्वीट कश्मीर के हालात पर दिल्ली में हो रहे एक प्रोटेस्ट को समर्थन देने के लिए लिखा.

swara bhaskar

 

स्वरा ने ट्वीट में लिखा, “इस त्योहार पर किसी को भी अकेला और पागल महसूस करने की जरूरत नहीं है. दिल्लीवालों इन कश्मीरी स्टूडेंट्स के प्रति थोड़ी मोहब्बत दिखाओ. थोड़ा खाना लेकर आइए और ज्वॉइन कीजिए.”

एक्ट्रेस के बर्थडे पर डेविड धवन ने दिया एक नायाब तोहफा, फैंस के लिए भी खुशखबरी

स्वरा ने सोमवार दोपहर 1.30pm बजे सभी को दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचकर प्रोटेस्ट करने की अपील की. स्वरा ने ट्वीट के साथ प्रोटेस्ट की जानकारी वाला एक पोस्टर भी साझा किया. इसमें कश्मीर का नक्शा काले रंग का है. तस्वीर के साथ लिखा है. “ईद घरों से दूर. कश्मीर में कम्युनिकेशन ब्लैकआउट है तो चलो हमारे साथ सेलिब्रेट करो. जम्मू-कश्मीर के लोगों द्वारा आयोजन किया जा रहा है. अपना लंचबॉक्स साथ में लेकर आइए.”

स्वरा का ये ट्वीट तमाम लोगों को पसंद नहीं आया. लोगों ने स्वरा को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, “बीबीसी वालों ने बोला क्या?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या यही स्टूडेंट्स 2 साल पहले क्रिकेट मैच में पाकिस्तान से भारत की हार को सेलिब्रेट नहीं कर रहे थे? तो उन्हें एक लात मारिए. एंटी नेशनल्स को लात पड़नी चाहिए. यदि ये वाकई भारतीय हैं तो उन्हें इतना मिलेगा जितना हमारी क्षमता के बाहर है.”

एक यूजर ने स्वरा के ब्लैक कश्मीर की तस्वीर शेयर करने पर विरोध जताया और लिखा, “जो करना है करो, लेकिन कश्मीर में अंधेरा मत दिखाओ. अभी तो वहां सुबह हुई है और तिरंगा खिला है.”

 

ज्यादातर यूजर्स ने स्वरा द्वारा काले कश्मीर की तस्वीर पोस्ट करने पर आपत्ति जताई है. एक यूजर ने लिखा, “जाहिर है हम खाना ला सकते हैं. शुद्ध सात्विक भोजन ताकि वे ईद मनाएं. लेकिन तुमने हमारे भारतीय हिस्से को काला क्यों दिखाया है? क्या तुम खुश नहीं हो कि अब कश्मीर में भी अब तिरंगा फहराया जा सकेगा? इस तरह के ढेरों ट्वीट स्वरा की वॉल पर किए गए हैं.

LIVE TV