जमीन के लालच में युवक को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास

मैनपुरी. थाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पुलिस को सूचना मिली की झाड़ियों में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक ने बताया कि उसका नाम रामकिशन कश्यप है और ज़मीनी विवाद के चलते उसके भाइयों ने ही उसे जला कर मारने की कोशिश की है। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सैफई रेफर कर दिया गया। पूरा मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के रामलीला मैदान का है। रामलीला मैदान के पास झाड़ियों में जली हुई अवस्था में एक युवक पड़ा हुआ था। उसकी पहचान दौलतपुर गाँव के रामकिशन के रूप में की गई है।

ख़बरों के मुताबिक, रामकिशन अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा है और उसके छोटे भाई उसे जमीन में हिस्सा नहीं देना चाहते हैं इसीलिए उन लोगों ने उसे मारने की कोशिश की। रामकिशन के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसके छोटे भाई ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर बहाने से रामकिशन को बुलाकर उसके ऊपर पैट्रोल डाल कर आग लगा दी। जिससे रामकिशन का शरीर लगभग 90 से 95 प्रतिशत जल गया है। रामकिशन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल ही सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने  परिवार के ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

LIVE TV