जमीन की कीमत में इजाफा होने से बढ़ रहे है विवाद – ADG प्रेम प्रकाश

 REPORT- KULDEEP/JHANSI  

झांसी में कानुपर से आए एडीजी प्रेम प्रकाश ने नगर में बाजार का भ्रमण किया और वाहन चैकिंग में खास निर्देश जारी किए। इस दौरान बताया गया कि बाइकर्स पर रोकथाम बेहद आवश्यक है।

अमूमन देखा जाता है कि बाइकर्स यातायात नियम का पालन नहीं करते, एडीजी प्रेम प्रकाश ने सर्राफा बाजार, किला गेट, इलाईट के व्यापारियों से सीधी बात की और उनकी परेशानी भी सुनी, जिसमें बताया गया कि बाजार में अतिक्रमण बड़ी समस्या है। इस बीच एडीजी ने पुलिस कर्मियों को बताया कि किस तरह से प्रभारी चैकिंग की जा सकती है।

ADG

एंटी रोमियों से लाभ-

एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि एंटी रोमियों से भी काफी फायदा हुआ है। जिला स्तर, मंडल स्तर और जोन स्तर पर एंटी रोमियों काम कर रहा है। जिससे हजारों मामलों में निष्पक्ष कार्यवाही की जा चुकी है। एंटी रोमियों का काम आगे भी जारी रहेगा। एडीजी ने बताया कि जमीन सम्बन्धी मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है।

हरदोई पहुंचे नवनियुक्त पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर, चिदंबरम और उनके बेटे पर साधा निशाना

शहरी क्षेत्रों व आसपास इलाके में जमीनी का मूल्य ज्यादा हो गया है। जिससे विवाद हो रहे है। जिन्हें शिकायत मिलने पर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर संदर्भित किया जाता है। आगामी दिनों में भी राजस्व के अधिकारी, अमीन आदि को शामिल कर मामलों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

गम्भीर मामलों में निदान मौके पर किया जाएगा, जितने भी समाधान किए जाएंगे उनका जीडी नम्बर भी जारी किया जा रहा है। हमारे फील्ड आॅफिसर भी सक्रिय है। जालौन में नयी चोकी बनी है, अधिकारियों से चर्चा की गई है। इसके अलावा प्राप्त शिकातयों की क्रास चैकिंग वरिष्ठ अधिकारी कर रहे है। जिससे निष्पक्ष रूप से कार्यवाही अमल में लायी जा सके।

LIVE TV