जमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल

REPOTER-SYED RAZA

प्रयागराजः प्रयागराज के खीरी इलाके में दो पक्षो के बीच जमीनी विवाद में जमकर लाठियां और ईट पत्थर चले । इस मारपीट में करीब आधा दर्जन लोगों को चोट आई और एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। मारपीट का वीडियो वही खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए है लोग एक दूसरे ओर पत्थर फेंके रहे है। वही घटना के बाद पहुंची पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला खीरी थाना क्षेत्र के लेडियारी बाजार का है।

गौरतलब है कि आशीष केसरी मनीष केसरी और भगवानदास दास केशरी, के बीच लेडियारी बाजार में एक जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चला आ रहा था।

उसी जमीन में लगे पेड़ में एक पक्ष के बच्चों ने फल तोड़ लिया जिसका दूसरा पक्ष विरोध करने लगा। इसी बात में कहासुनी हुई और कहासुनी मारपीट में बदल गई फिर दोनों पक्षो के बीच जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले । जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए ।

इस मार पीट में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। वहां पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार से स्थिति पर काबू पाया। तस्वीरों में साफ तौर से देखा जा सकता है किस तरह से पुरुष व महिलाएं एक दूसरे पर लाठियां बरसा रहे हैं।

मस्जिद धमाका मामलाः सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट में किए तीनो मास्टरमाइंड

पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में विवादित जमीन के पर लगे पेड़ में फल को तोड़ लेने का विवाद हुआ जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है और मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।

LIVE TV