जब हवा हवाई रुख रखने वाले रामविलास पासवान ने एयर होस्टेस से की दूसरी शादी

मोदी सरकार में उस कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। रामविलास पासवान के लिए सियासी हवाओं का रुख भांपना बाएं हाथ का खेल था। वह इन्ही हवाओं का रुख भांव उस दिशा में बहने में कोई देरी नहीं लगाते था। राम विलास पासवान को लेकर यहां तक कहा जाता था कि सरकार किसी की भी हो मगर पासवान मंत्री जरूर रहते थे। बीते तीन दशक की सियासत में पासवन को तकरीबन प्रत्येक बार प्रधानमंत्री के साथ काम करने का मौका मिल चुका है। लेकिन आपको बता दें कि हवा हवाई रुख रखने वाले राम विलास पासवान ने एक एयर होस्टेस से नजदीकियों के बाद अपनी पहली पत्नी और दो बेटियों की मां को तलाक दे दिया था।

आपको बता दें कि रामविलास पासवान की पहली शादी साल 1960 में राजकुमारी नाम की महिला से हुई थी। जिससे उन्हें ऊषा और आशा नाम की दो बेटियां है। लेकिन कुछ साल बाद हवाई दौरों के दौरान पासवान की नजदीकियां एयर होस्टेस रीना शर्मा से बढ़ी। यह बढ़ी हुई नजदीकियां ही आगे चलकर प्यार में बदल गयी और पासवान ने 1983 में रीना से शादी कर ली। हालांकि इस बात का खुलासा पासवान ने 2014 के दौरान किया।

2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान पासवान ने बताया कि 1981 में ही उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। दरअसल रामविलास पासवान ने 2014 में भी यह खुलासा तब किया जब जदयू प्रत्याशी ने हलफनामें में पहली पत्नी राजकुमारी देवी का उल्लेख न करने का सवाल उठाया। इसी के बाद पासवान के वकील ने जिला निर्वाचन अधिकारी के सामने 1981 में राजकुमारी से हुए तलाक को लेकर सभी कागजात पेश किये। नामांकन के दौरान रामविलास पासवान ने यह बताया कि उनके तीन बेटियां और एक बेटा है। मगर यह नहीं बताया कि एक बेटा चिराग औऱ बेटी दूसरी पत्नी रीना से है।

रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान फिलहाल फिल्म में अभिनय कर चुके हैं। लेकिन फिल्म फ्लॉप होने के बाद वह राजनीति में दस्तक दे चुके हैं। वह बीजेपी के गठबंधन पर चिराग जुमई सीट से सांसद है। वहीं पत्नी रीना से उनको एक बेटी भी है जिसका नाम निशा है।

पासवान ने झांसी यूनिवर्सिटी से एमए और पटना यूनिवर्सिटी से एलएलबी किया है। पासवान बिहार के महादलित समाज से आते है और 70 के दशक में जय प्रकाश नारायण द्वारा चलाए गये इमरजेंसी मूवमेंट से निकले नेता है। रामविलास पासवान के भाई रामचंद्र पासवान भी राजनीति में काफी सक्रिय है और वह समस्तीपुर से लोकजनशक्ति पार्टी के सांसद है।

LIVE TV