जब ऋतिक नाचे भोजपुरी के पॉपुलर गाने पर, सोशल मीडिया पर हुआ धमाल कुछ ऐसा
ऋतिक रोशन इन दिनों सुपर 30 के प्रमोशन में बिजी हैं. ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर लगातार फिल्म और उसकी मेकिंग से जुड़ी जानकारियां शेयर कर रहे हैं. ऋतिक ने कई वीडियो शेयर किए हैं. इस वक्त ऋतिक रोशन का एक वीडियो काफी पॉपुलर है. इस वीडियो में ऋतिक को भोजपुरी स्टार पवन सिंह के सुपरहिट नंबर लगावेलु जब लिपिस्टिक… पर सुपर 30 गैंग संग देसी स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं.
फिल्म सुपर 30 में ऋतिक रोशन, आनंद कुमार का रोल निभा रहे हैं. इस रोल में ऋतिक रोशन ने खुद के गेटअप को पूरी तरह से बदला है. देसी अंदाज में ऋतिक रोशन का डांस वीडियो भी फिल्म की कहानी को बखूबी सुना रहा है. फिल्म की स्टार कास्ट संग ऋतिक ने जमकर डांस किया और ये बोलते नजर आ रहे हैं कि गर्दा उड़ा दिया. वीडियो के साथ ऋतिक रोशन ने एक खास मैसेज भी लिखा है, कितने भी खराब हालात में हिम्मत मत हारो, जिंदगी के हर पहलू के लिए स्ट्रांग स्टैंड लो. खड़े हो और डांस करो.
https://www.instagram.com/p/BzX6XjoHmgS/?utm_source=ig_embed
ऋतिक के इस वीडियो को कई बॉलीवुड स्टार्स ने लाइक किया है. इनमें यामी गौतम, विक्की कौशल, कुणाल कपूर जैसे सितारे शामिल हैं. डांस वीडियो को 15 घंटे में करीब 13 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. बता दें ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30, इसी महीने 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के स्ट्रगल पर आधारित है. फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है.