भाजपा नेता ने सफेद किए 100 करोड़, तो पीएम मोदी की इज्जत बचाने के लिए ड्राइवर ने दी जान

जनार्दन रेड्डी कर्नाटक से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाजपा के विवादित नेता जनार्दन रेड्डी पर एक प्रशासनिक अफसर के ड्राइवर की हत्या का आरोप लगा है। दरअसल, ड्राइवर ने खुदकुशी की और एक सुसाइड नोट छोड़ा।

ड्राइवर रमेश के सुसाइड नोट के मुताबिक, उसे पता था कि जनार्दन रेड्डी ने कालेधन के 100 करोड़ रुपए सफेद किए थे। इस काम में ड्राइवर के अफसर ने मदद की थी। बदले में अफसर को 20 पर्सेंट फायदा मिलता था। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट से यह जानकारी पुष्‍ट भी हो रही है।

रमेश भूमि अधिग्रहण अधिकारी भीमा नायक का ड्राइवर था। जनसत्ता डॉट कॉम के मुताबिक सुसाइड नोट में आगे लिखा गया है कि रेड्डी और बीजेपी सासंद श्रीमल्लू शादी से पहले भीमा से मिलने के लिए बंगलुरू के फाइव स्टोर होटल में कई बार मिलने आए थे। 20 प्रतिशत हिस्से ले अलावा भीमा कर्नाटक में 2018 में होने वाले चुनाव में टिकट लेने के लिए मदद चाहता था।

वहीं, सोशल मीडिया पर रही हलचल के मुताबिक नोटबंदी के फैसले से रमेश खुश था। उसे लगता था कि रेड्डी के बुरे दिन अब शुरू हो जाएंगे। लेकिन अपनी पहुंच के कारण रेड्डी ने काफी पैसा बचा लिया। इससे दुखी होकर ड्राइवर ने अपनी जान दे दी। बताया यह भी जा रहा है कि ड्राइवर ने इस मामले की सूचना अफसरों को देने की सोची लेकिन रेड्डी की पहुंच काफी ऊपर तक थी। आखिर में ड्राइवर ने जान देकर यह मामला खोलने का मन बना लिया।

यह वही जनार्दन रेड्डी हैं, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी पर 500 करोड़ रुपए खर्च करने का दावा किया था। नोटबंदी के कारण उनके कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा भी मारा था। हालांकि अब ड्राइवर की मौत के बाद यह मामला दोबारा चर्चा में आ गया है। उधर, ड्राइवर के परिवार ने भी मांग की है कि इस मामले की वाजिब जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की जाए।

LIVE TV