मौत का बदला खुद लेंगे मोदी, अपने सबसे अमीर नेता पर किया पहला वार

जनार्दन रेड्डी
भीम नायक

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रहे जनार्दन रेड्डी नई मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। उनके करीबी अफसर के ड्राइवर रमेश की खुदकुशी मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है।

कर्नाटक के वरिष्‍ठ अफसर भीम नायक और उनके वर्तमान ड्राइवर मोहम्मद को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। ड्राइवर रमेश पहले नायक के लिए ही काम करता था।

खुदकुशी से पहले लिखे खत में उसने नायक और जनार्दन रेड्डी का जिक्र किया था। रमेश के मुताबिक, उसे जर्नादन रेड्डी की 100 करोड़ की ब्लैकमनी की जानकारी मिल गई थी।

रमेश के मुताबिक रेड्डी ने इस पैसे को अपनी बेटी की शादी में लगाया था। आरोप यह भी है कि इस काम में नायक ने उसकी मदद की थी। ब्लैकमनी को वाइट करने के बदले नायक 20 पर्सेंट लेता था।

रेड्डी की बेटी की शादी में 50 हजार मेहमान शामिल हुए थे। इनमें भाजपा और कांग्रेस के तमाम नेता शामिल हुए थे। हालांकि नोटबंदी के दौरान मोदी सरकार के अफसरों ने जनार्दन रेड्डी के ठिकानों पर छापा मारकर खलबली भी मचाई थी।

अब ड्राइवर रमेश की खुदकुशी मामले में हुई पहली गिरफ्तारी के बाद बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई पीएमओ के निर्देश पर हुई है। पीएम मोदी खुद इस मामले पर नजर रखे हुए हैं।

बेगुनाह ड्राइवर की मौत ने उन्हें झकझोर दिया है। खबरों के मुताबिक मोदी सरकार ने अपने इस बड़े नाम (जनार्दन रेड्डी) का काम तमाम करने की ठान ली है।

यह मामला इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि मोदी के नेता जनार्दन रेड्डी भाजपा के सबसे अमीर नेताओं में एक हैं।

LIVE TV