जनवरी 2021 में आ रही हैं ये शानदार कार, ऑटो सेक्टर के लिए धमाकेदार रहेगा ये साल
कार लवर्स के लिए 2021 काफी अच्छा रहने वाला है. इस साल कई वाहन निर्माता अपने नए प्रोडक्ट्स बाजार में लॉन्च करने वाले हैंइस साल टोयोटा नई फॉर्च्यूनर और टाटा कई नई गड़ियों को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। जनवरी 2021 में ही कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। आइए जानते हैं जनवरी में कौन-कौन सी कारें हो रही हैं लॉन्च…
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/01/011.jpg)
टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट
लॉन्च डेट- 06 जनवरी 2021
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/01/toyota-fortuner-facelift-right-front-three-quarter2.jpeg)
टोयोटा ने हाल ही में एमपीवी इनोवा क्रिस्टा का फेसलिफ्ट लॉन्च किया था। वहीं अब टोयोटा अपनी प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई फेसलिफ्ट फॉर्च्यूनर 6 जनवरी को लॉन्च होगी। नई कार पहले से ज्यादा अग्रेसिव और पावरफुल होगी। कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए हैं। इसमें नई ग्रिल, अग्रेसिव बंपर, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप्स और नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसका डीजल इंजन 204 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का टॉर्क देगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 43 लाख रुपये से शुरू होगी
जीप कंपास फेसलिफ्ट
लॉन्च डेट- 07 जनवरी 2021
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/01/2021-Jeep-Compass-Facelift-Unveil.jpeg)
फिलहाल मौजूद मॉडल्स के सामने जीप कंपास पिछड़ रही थी। कंपनी काफी टाइम से कंपास के फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग की तैयारी कर रही थी। नई फेसलिफ्ट कंपास में केवल कॉस्मेटिक बदलाव ही किए गए हैं। इसमें कंपनी 2.0 लीटर का मल्टीजेट डीजल इंजन देना जारी रखेगी, जो 170 पीएस की अधिकतम पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है, वहीं 1.4 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 160 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। नई जीप में स्लीक एलईडी हेडलैंप्स के साथ नए अलॉय व्हील्स, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। नई जीप कंपास 07 जनवरी को लॉन्च होगी। वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख से शुरू है।
एमजी हेक्टर प्लस 7-सीटर
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/01/img_20190701_110621_5636667_835x547-m.jpg)
एमजी हेक्टर प्लस इस महीने जनवरी में लॉन्च होगी। कंपनी ने इस कार में कोई खास मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। हैक्टर प्लस की सेकंड रो में बेंच सीटें दी गई हैं। हैक्टर प्लस को फैमिली यूज के लिए डेवलप किया गया है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं इसमें फिएट का 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगा।
टाटा अल्ट्रोज टर्बो
लॉन्च डेट- 13 जनवरी 2021
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/01/unnamed-1.jpg)
कंपनी ने हाल ही में इसकी टीजर फोटो जारी की थी। नई टर्बो अल्ट्रोज में कोई खास कॉस्मेटिक बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। नई प्रीमियम हैचबैक में केवल पीछे की तरफ टर्बो बैजिंग मिलेगी। टाटा इस कार में नेक्सन का टर्बो पेट्रोल इंजन देगी, 1.2 लीटर का ट्रबो पेट्रोल इंजन 108 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देगा। यह इंजन 5-स्पीड मैंनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दे सकती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये होगी।
टाटा ग्रेविटास
लॉन्च डेट- 26 जनवरी 2021
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/01/Tata-Gravitas-7-seater-auto-expo-amp.jpg)
2019 में हुए जिनेवा मोटर शो में कंपनी ने इस कार को शोकेस किया था। यह हैरियर का एक्सटेंडेड वर्जन होगी। इसमें बड़ा केबिन स्पेस मिलेगा। कंपनी इसमें 2.0 लीटर का फिएट से लिया गया कायरोटेक डीजल इंजन देगी, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देगी। कंपनी इसे 26 जनवरी को लॉन्च करेगी, वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये रखेगी।
महिंद्रा XUV300 पेट्रोल AMT
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2021/01/navbharat-times.jpg)
महिंद्रा एक्सयूवी300 कंपनी की फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिलते हैं। वहीं इसका टॉर्क इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। कंपनी ने अभी तक अपनी इस एसयूवी के पेट्रोल वैरियंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन नहीं दिया था और काफी लंबे समय से इसका इंतजार किया जा रहा था। कंपनी इस एसयूवी को जनवरी में एएमटी गियरबॉक्स के साथ लॉन्च करने वाली है, जो इसके W6 वैरियंट में मिलेगा। वहीं इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.4 लाख रुपये होगी।