जनवरी 2020 में भारत में लांच होगा शाओमी का नया Mi Note 10, मिलेगा 108 मेगापिक्सेल का कैमरा

भारत के स्मार्टफोन बाजार में अपनी धाक जमा चुकी कंपनी शाओमी अब अपने नए स्मार्टफोन Mi Note 10 को लांच करने की तैयारी में है. सूत्रों कि माने तो कंपनी अपना ये नया फोन जनवरी 2020 में लांच करने की तैयारी में है. गिज्मो चाइना ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी.

कंपनी के अनुसार ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 108 MP कैमरा दिया गया है. भारत में लांच से पहले ही कंपनी इसे यूरोप और चाइना के बाजारों में Mi CC9 के नाम से लांच कर चुकी है.

 Mi Note 10,

कंपनी चला रही है ये खास प्रतियोगिता- 

कंपनी बाजारों और भारत में इसकी बिक्री बढाने के लिए इसे लेकर एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता चला रही है. इस प्रतियोगिता में जीतने वाले को Mi note 10 दिया जायेगा. इस फोन की कीमत करीब 46,832 रुपये रहने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल भारत में इसकी कीमत को लेकर असमंजस बना हुआ है.

नागरिकता संशोधन बिल से किसे मिलेगा फायदा किसका होगा नुकसान जानें…

अगर फीचर की बात करें कि तो इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 32 एमपी सेल्फी कैमरे सहित 6.47 इंच एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है.

LIVE TV