जनवरी से बंगाल में शाह उड़ाएंगे सियासी धूल, हर महीने 1 सप्ताह रुक करेंगे जीत की तैयारी

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनावों (State Assembly Elections) को लेकर सियासी लड़ाई तेज हो गइ है। इसी बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को कड़ी चेतावनी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा ऐलान किया है। शाह ने कहा कि वे विधान सभा चुनाव से पहले नियमित अंतराल पर बंगाल का दौरा करते रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक अमित शाह 2021 की फरवरी से हर महीने एक हफ्ते के लिए पश्चिम बंगाल का दौरा किया करेंगे।

इसी को लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि शाह की आगामी यात्राओं के लिए दो तारीखें संभावित हैं जिन पर शाह का कार्यालय विचार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक शाह बंगाल का दौरा 12 जनवरी को कर सकते हैं क्योंकि इस दिन स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती होती है। वहीं दूसरी तारीख 23 जनवरी हो सकती है क्योंकि यह तारीख नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Subhas Chandra Bose) को समर्पित है।

शाह की बंगाल यात्रा को लेकर पार्टी के एक वरिष्ठ नेता जानकारी देते हुए बाताया कि, “20 जनवरी के बाद की संभावना है। फरवरी के बाद से वह विधानसभा चुनाव तक राज्य में हर महीने लगभग एक सप्ताह बिताएंगे। उनकी उपस्थिति से पार्टी कैडर को बढ़ावा मिलता है जो राज्य सरकार द्वारा पिछले कुछ समय से उत्पीड़न झेल रहे हैं।”

जानकारी के अनुसार शाह ममता के गढ़ में दो दिन तक रहेंगे। यदि बात करें शाह के चुनावी लक्ष्य की तो उन्होंने 294 सदस्यीय पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 200 सीटों का लक्ष्य रखा है। हाल ही में बंगाल से लौटे अमित शाह ने चुनावी महौल बना दिया है। बता दें कि बंगाल में अगले साल 2021 के मध्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर राजनीतिक दलों में टकरार जारी है।

LIVE TV