पूरे देश में जनता को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है सुरक्षा जागरूकता अभियान

रिपोर्ट-  विजय पचौरी

छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ जगदलपुर बस्तर जिले में इन दिनों सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आम नागरिकों को यातायात नियमों के पालन के विषय में जानकारी दी जा रही है।

जनता को जागरूक

आपको बता दें कि यातायात पुलिस द्वारा यातायात रथ भी तैयार किया गया है, जिससे जिले के सभी चौक चौराहों हाट बाजारों में खड़े करके लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के फायदे बताकर जागरूक किया जा रहा है। तीव्र गति से वाहन चलाने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, और शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने के नुकसान के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, वहीं रेड सिग्नल का उल्लंघन करने तथा वाहन चलाने के दौरान मोबाइल उपयोग न करने की हिदायत भी दी जा रही है।

बीजेपी नेताओं के काम नहीं आ रही मोदी की नसीहत , आखिर इसकी वजह जीत का अहंकार हैं , जाने कैसे…

इस जागरूकता अभियान में जगदलपुर सीएसपी हेमसागर  सिदार  स्वयं चौक चौराहों पर अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को और आम जनता को यातायात नियमों के फायदे बताते दिखे वही लोगों को यातायात के विषय में पंपलेट भी बांटते दिखे।

अभियान के विषय में जानकारी देते हुए सीएसपी सिदार ने बताया कि बस्तर जिले में 2018 से अब तक लगभग 425 मामले यातायात दुर्घटना के आए हैं, जिसमें लगभग 200 से अधिक मृत्यु हो चुकी है। वहीं पूरे छत्तीसगढ़ में यह आंकड़ा 4592 मौतों का है। इसलिए बड़े से लेकर छोटे अधिकारी और कर्मचारी सभी यातायात जागरूकता सप्ताह के माध्यम से लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं और जल्द ही शहर और बाजारों में पुलिस टीम हेलमेट पहनकर लोगों को जागरूक करने का भी प्रयास करेगी।

 

 

LIVE TV