जनता की शिकायतों को दूर करने को लोकमंगल दिवस का आयोजन

रिपोर्ट:-नीरज श्रीवास्तव/लखनऊ

माह के चौथे मंगलवार को नगर निगम जोन आठ में आयोजित लोक मंगल दिवस  महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने जनता की समस्यायों को सुना एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

जोन आठ में मंगल दिवस हुआ जिसमें कुल 43 शिकायतें प्राप्त हुईं। हिन्दनगर वार्ड स्थित सेक्टर डी के निवासियों ने बताया कि गोल मार्केट के पीछे अवैध रूप से कब्ज़ा कर डेयरी चलाई जा रही है जिसके कारण आवागमन के साथ ही गोबर एवम गंदगी के कारण बीमारियों में भी खतरा बना रहता है। महापौर ने पशुचिकित्सधिकारी डॉ राव को अवैध डेयरी हटवाने एवं जोनल अधिकारी को सफाई करवाने के साथ डेयरी मालिक के खिलाफ कार्यवाही की बात कही।

लोकमंगल दिवस

हैवतमऊ मवैय्या निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने स्ट्रीट लाइट के सम्बन्ध न लगी होने की समस्या से महापौर ने अवगत कराया जिसका संज्ञान लेते हुए महापौर ने मुख्य अभियन्ता (विद्युत एवं यांत्रिक) को समस्या के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये।

आशियाना सेक्टर एम निवासी अशोक सिंह ने बताया कि उनके यहां मकान संख्या 997-998 के सामने प्लाट पर कूड़ा फेंका जा रहा है, साथ ही सड़क की सफाई भी नहीं हो रही है। महापौर ने जोनल अधिकारी को गन्दगी साफ कराने के लिए कार्यवाही करने को कहा।

बंगला बाजार निवासी के०एन० 164/4 निवासी ने सुरेश चन्द्र सोनकर ने बताया कि उनका भवन 2015-16 में बनकर तैयार हुआ था जिसके पश्चात भवन आई डी 9157G68772 द्वारा गृहकर का नियमित भुगतान किया जा रहा है। नगर निगम जोन 8 कार्यालय द्वारा विगत माह प्रार्थी के नाम से भवन आई डी 9157G63185 द्वारा उनके पते पर 5,04,297 रुपये का गृह कर बिल भेज दिया गया। महापौर ने जोनल अधिकारी को समस्या के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।

खेल महाकुंभ के आयोजन समय पर लोगों ने उठाए सवाल, ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारंभ

इस अवसर पर बात करते हुए मेयर संहिता भाटिया ने बताया कि जॉन 8 में कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें चार का त्वरित निस्तारण कर दिया गया है लाइव टुडे के इकोग्रीन पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि इकोग्रीन का जब टेंडर हुआ था तब मैं मेयर नहीं थी.

जब मैं मेहर बनी उसके बाद जब मैंने इकोग्रीन और शक्ति की तब इकोग्रीन नगर निगम की शर्तों पर काम करने में फेल नजर आ रहा है जिसके लिए हमने प्रमुख सचिव से पत्राचार किया है की एक कंपनी से पूरे लखनऊ का पूरा नहीं हो सकता है दूसरी कंपनी लगाई जाए और 8 जून को दोनों में बराबर बराबर दिया जाए जिससे कि उनका कार्य समय पर हो सके इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जल्द ही निजात मिलेगी।

 

LIVE TV