जदयू से हुई प्रशांत किशोर की रवानगी, आम आदमी पार्टी में हो सकती है एंट्री

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर  जनता दल-युनाइटेड (जदयू) से निकाले जाने के बाद अब अपनी सियासी संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं. इसके लिए वह दिल्ली में बिहार की राजनीति के दिग्गज नेताओं के साथ बैठके कर रहे हैं. इसी क्रम में महागठबंध में संभावनाएं तलाशते हुए प्रशांत किशोर ने गुरुवार और शुक्रवार को बिहार के नेता शरद यादव, उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी से मुलाकात की थी.

प्रशांत किशोर

आम आदमी पार्टी से मिल सकता है न्यौता-

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को उन्हें खुलेआम पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव देते हुए कहा कि उनकी पार्टी प्रशांत किशोर का स्वागत करती है. आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मीडिया के एक सवाल पर कहा, ‘अगर प्रशांत किशोर जी हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है. अब ये उनका फैसला है कि वह पार्टी में आना चाहते हैं या नहीं.’

CM योगी का अयोध्या दौरा आज, संत समाज करेगा सम्मानित

नीतीश कुमार के चलते हुए पार्टी से बाहर-

गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने हाल ही में नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था, जिस पर जद (यू) ने उन्हें पार्टी से चलता कर दिया. निष्कासन के बाद प्रशांत पहली बार मीडिया के सामने आए और उन्होंने नीतीश कुमार का खुलकर विरोध किया. उन्होंने नीतीश कुमार से दूरी की सबसे मुख्य वजह वैचारिक मतभेद बताया था.

LIVE TV