जंगल में लोग काट रहे थे पेड़, फिर अचानक पेड़ों से आने लगी ऐसी आवाजें…सब रह गये हैरान…

जंगलों में या फिर सड़कों पर आपने ने भी कभी न कभी पेड़ कटते हुए ज़रूर देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसा पेड़ देखा है, जिसे काटते समय उसमें से धूंआ निकलने लगे।

लेकिन इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि पेड़ काटते समय उसमें से साधारण धूंआ नहीं बल्कि हरे रंग का धूंआ निकल रहा था। ये पूरा अजीबो-गरीब मामला ऑस्ट्रेलिया के जर्सी का है।

जंगल में लोग काट रहे थे पेड़, फिर अचानक पेड़ों से आने लगी ऐसी आवाजें

जहां पेड़ों को काटते समय, उसमें से हरे रंग के धूंए को निकलते हुए देखा गया है।

ये अजीबो-गरीब नज़ारा देख वहां मौजूद लोगों को अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था। लोग तो पेड़ों से निकल रहे हरे रंग के धूंए को चमत्कार बताने लगे।

रिपोर्ट की मानें तो जर्सी के जंगलों में हैंडर्सन मिलविले नाम का एक शख्स जेसीबी मशीन की मदद से पाइन के पेड़ों को काट रहे थे। पेड़ों को काटते वक्त उनमें से हरे रंग का धूंआ निकलने लगा।

पेड़ों से निकलने वाले हरे रंग के धूंए को देख हैंडर्सन दंग रह गए। हैंडर्सन को बिल्कुल भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर पेड़ से हरे रंग का धूंआ कैसे निकल रहा है।

जिसके बाद उन्होंने इस बाबत कमबरलैंड काउंटी के एक स्वास्थ्य अधिकारी से बातचीत की।

पूरा मामला सुनने के बाद अधिकारी मेगन शेपर्ड ने बताया कि पेड़ों से निकलने वाला हरे रंग का धूंआ, कोई चमत्कार नहीं है।

21 साल पुराने पोज देती पति संग नजर आई ‘बिग बॉस 12’ विनर दीपिका कक्कड़

मेगन ने बताया कि पेड़ों से हरे रंग का धूंआ निकलना साधारण सी बात है। पेड़ों से निकलने वाले धूंए के बारे में मेगन ने विस्तार से बातचीत की।

उन्होंने बताया कि जब पेड़ों में पराग का स्तर ज़्यादा बढ़ जाता है, और ऐसी स्थिती में पेड़ों को किसी भारी और ताकतवर औजार से काटा जाता है तो इस प्रकार का धूंआ निकलना आम बात है।

इसके साथ ही मेगन ने ये भी बताया कि पेड़ों से निकलने वाले ऐसे धूंए की वजह से आंखों में खुजली होने लगती है।

LIVE TV