छोटा राजन गैंग का 15 हजार का इनामी शूटर गिरफ्तार

शूटरइलाहाबाद। इलाहाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से पुलिस ने 15,000 रुपये के इनामी शूटर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी बीती 19 जून को सिविल लाइंस क्षेत्र में कैरियर कोचिंग के संचालक पर हुए हमले में शामिल था। आरोपी छोटा राजन गैंग से जुड़ा हुआ था। उसने कई हत्याओं की बात कबूली है।

इलाहाबाद पुलिस ने गुरुवार को बताया, “बीती 19 जून को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कैरियर कोचिंग के संचालक पर हमला हुआ था, जिसके संबंध में सिविल लाइंस थाना में मुकदमा दर्ज था। पुलिस एक माह से आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी बीच बुधवार देर रात सिविल लाइंस पुलिस ने सूचना के आधार पर लोको कंप्लेक्स रेलवे स्टेशन सिविल लाइन साइड से इनाम घोषित अपराधी नीरज वाल्मीकि को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर व चार कारतूस बरामद हुए।”

किसानों की आमदनी दोगुना करने को रोडमैप तैयार

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया, “जेल में उसकी दोस्ती विष्णु रंजन गुप्ता से हो गई और उसके जरिए कई शातिर अपराधियों से उसकी मुलाकात हुई और सभी का मोबाइल नंबर मिला। सभी से बात करके वह मुंबई गया और वहां पर छोटा राजन गैंग के शूटरों से उसकी मुलाकात हुई। इसी गैंग के कहने पर वर्ष-2006 में अहमद हुसैन ड्रग्स डीलर की हत्या की।”

योगी के विधायक ने सुनाया ‘जिहादी’ फरमान, मुसलमानों से कहा – मंदिर नहीं बनने दिया तो रोक देंगे हज यात्रा

उसने बताया, “फिर गैंग को अजय घोषालिया को मारने की सुपारी मिली, जिसको मारने की तैयारी में थे, लेकिन मुंबई पुलिस ने पकड़ लिया। फिर वहां से छूट कर वह इलाहाबाद आ गया, जहां उसने 2007 में विष्णु गुप्ता को डाक खाने लूट में मारा। साल-2013 में कर्नलगंज में पिंकी गुप्ता की हत्या की बात बताई, जिससे ईएनएस के ठेकेदार भयभीत होकर रंगदारी का पैसा दें। इसमें गवाही देने के कारण प्रताप सिंह को वर्ष-2016 में झूंसी में अपने साथियों शनि, शिवा, मंगल एवं राजू के साथ मार दिया। इस मुकदमे में उसकी गिरफ्तारी पर 15,000 रुपये का इनाम घोषित था।”

LIVE TV