पुलिस को छापेमारी में फिर मिली एके-47, तीन अरेस्ट

मुंगेर। बिहार के मुंगेर जिले के पुरबसराय क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर एक और एके-47 सहित कई अन्य हथियार और 50 हजार रुपये बरामद किए हैं। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

मुंगेर में 29 अगस्त से अब तक 22 एके-47 राईफलें बरामद की गई हैं।

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने यहां पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग तस्करी कर लाई गई एके-47 राईफल को खगड़िया, बेगूसराय जाकर बेचने की तैयारी कर रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस अधिकरियों की एक टीम बनाकर बुधवार को पुरबसराय क्षेत्र में छापेमारी की गई तथा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से एक एके-47, एक मास्केट, चार एके-47 मैगजीन तथा नकद 50 हजार रुपये बरामद किए गए। गिरफ्तार लोगों में मुंगेर के कमला रोड निवासी तौसिफ ईकबाल उर्फ मोहम्मद रिज्वी, आजाद कॉलोनी निवासी मोहम्मद अरशद तथा बेगूसराय निवासी सत्यम कुमार शामिल हैं।

गौरव मंगला ने बताया कि गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को जमालपुर थाना क्षेत्र से मोहम्म्द इमरान की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से बरामद तीन एके-47 के बाद इस मामले का भंडफोड़ हुआ था कि मध्य प्रदेश से यहां 50 से ज्यादा की संख्या में एके-47 लाए गए हैं।

आईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश, दिल्ली और यूपी में लगातार 16 छापे, पकड़े गए 10 संदिग्ध

इसके बाद से अब तक 22 एके-47 बरामद किए जा चुके हैं तथा एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी कर रही है।

LIVE TV