छात्रों के प्रदर्शन के बीच जामिया पहुँचे पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सरकार पर लगाए ये आरोप

रिपोर्ट- लोकेश टण्डन

दिल्ली- दिल्ली के जामिया विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है और ऐसे में राजनीतिक पार्टियां भी इन छात्रों के सहारे अपनी राजनीति को चमकाने में जुटी है।

मौका था जामिया इस्लामिया के बाहर प्रदर्शन का और इसी दौरान यहां पर पीस पार्टी की मौजूदगी देखी। पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अयूब अंसारी पहले अस्पताल में जाकर पीड़ित छात्रों से मिले उसके बाद जामिया इस्लामिया के बाहर आकर छात्रों के प्रदर्शन में भी शामिल हुए।

इस दौरान हमारे संवाददाता लोकेश टंडन से बातचीत करते हुए डॉक्टर अय्युब अंसारी ने कहा कि सरकार देश को बांटने का काम कर रही है। हमारी पार्टी छात्रों के साथ खड़ी है। छात्रों के इलाज से लेकर उनकी आर्थिक मदद करेगी

नागरिकता संशोधन बिलः धारा 144 लगने के बाद शांत पड़े प्रदर्शनकारी, प्रशासन ने कही ये बात

और हर तरीके से पीस पार्टी आंदोलन कर रहे छात्रों का साथ देगी। उधर पीस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शादाब चौहान ने भी छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया और सरकार के खिलाफ जमकर बरसे।

LIVE TV