छात्राओं को भद्दी गलियां देने वाला टीचर होगा स्कूल से बाहर, प्रिंसिपल ने कार्यवाही के दिये आदेश
रिपोर्ट – सतीश कुमार/बाराबंकी
यूपी के बाराबंकी जिले में एक अध्यापक द्वारा भरी क्लास में लड़कियों को गन्दी और अश्लीलता भरी गालियाँ दे उनकी पिटाई करना महंगा पड़ गया.
पीड़ित लड़कियों का आरोप हैं की स्कूल के एक अध्यापक ने न सिर्फ घिनी घिनी गाली दी बल्कि क्लास की एक छात्रा की पिटाई भी कर दी. मामला लड़कियों के घर वालो तक पहुँचा और घर वालों के इसकी जब शिकायत कालेज के प्रिंसिपल से की तो उन्होंने आरोपी अध्यापक को कॉलेज से बाहर का रास्ता दिखाने का आर्डर सुना दिया.
मामला बाराबंकी जिले के यंग स्ट्रीम इंटर कालेज का हैं जहां 12 वी में पढ़ने वाली छात्राओं ने स्कूल के मनोज नाम के एक अध्यापक पर अश्लीलता भरी गाली देने के बाद पिटाई करने का आरोप लगाया हैं.
मेरठ जोन के आईजी आलोक कुमार ने भी किया परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक
जिसके बाद मामला स्कूल के प्रिंसिपल तक जब पहुँचा तो उन्होंने आरोपी अध्यापक को स्कूल से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कर लिया.