मेरठ जोन के आईजी आलोक कुमार ने भी किया परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक
रिपोर्ट: सचिन त्यागी/बागपत
सावन मास के पवित्र माह में जहां सुबह से ही कावड़ियों का जलाभिषेक करने का तांता लगा हुआ है. वहीं देर रात मेरठ जोन के आईजी आलोक कुमार ने अपनी पत्नी के साथ परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर देश में सुख समृद्धि और नागरिकों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 20 साल बाद मुझे दोबारा भगवान परशुराम महादेव मंदिर में कावड़ यात्रा का कुशल नेतृत्व करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
जिसके लिए मैं भगवान को शत-शत नमन करता हूं आई जी के साथ जिलाधिकारी शकुंतला गौतम पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने भी भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया और भगवान से लोगों की सुख समृद्धि की कामना की भगवान परशुरामेश्वर मंदिर का परिसर बम बम भोले के जयघोष से गुंजायमान था.
बागपत में हाइवे पर हनुमान चालीसा के पाठ गर्माया सियासी माहौल
लेकिन देर रात्रि तक भी लोगों का ताता मंदिर परिसर में लगा रहा आईजी ने प्रबंध समिति के साथ-साथ सभी लोगों का धन्यवाद कर 3 दिन से चल रहे कांवड़ मेले का समापन भी किया.