छह बार विश्व चैम्पियन रही मैरीकॉम बनी इस इवेंट की एंबेसडर

मुंबई। छह बार की विश्व चैम्पियन व ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज मैरीकॉम को इस माह होने वाले आईएएएफ गोल्ड लेबल टाटा मुम्बई मैराथन के 16वें संस्करण का इवेंट एम्बेसडर बनाया गया है।

इस मैराथन का आयोजन 20 जनवरी को मुंबई में होगा। देश में डिस्टेंस रनिंग इवेंट्स के क्षेत्र में अग्रणी आयोजनकर्ता प्रोकैम इंटरनेशनल ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

पद्म भूषण से सम्मानित 35 साल की मैरीकॉम ने हाल ही में रिकार्ड छठी बार विश्व एमेच्योर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप खिताब जीता है। यह मुकाम हासिल करने वाली वह एकमात्र महिला हैं। साथ ही वह विश्व चैम्पियनशिप में कुल सात पदक जीतने वाली विश्व की एकमात्र महिला मुक्केबाज हैं।

मैरीकॉम ने कहा, “टाटा मुम्बई मैराथन ने देश में दौड़ने की संस्कृति को बढ़ावा दिया है और इसे एक क्रांति का रूप दिया है। मैराथन व्यक्तिगत सामथ्र्य के परीक्षण की पराकाष्ठा हैं। यहां जीत हासिल करने वाले हर किसी की एक कहानी होती है और एक मां तथा खिलाड़ी होने के नाते मैं उस सफलता के पीछे के परिश्रम, समर्पण और लगन का अंदाजा लगा लगा सकती हूं। मैं टाटा मुम्बई मैराथन की एंबेसडर बनकर खुश हूं। 20 जनवरी को 46 हजार धावकों को फिनिश लाइन क्रास करते देखना एक शानदार अनुभव होगा।”

प्रोकैम इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक विवेक बी. सिंह ने कहा, “दुनिया भर में अपना लोहा मनवाने वाली मैरीकॉम को अपने साथ जोड़कर हम बेहद प्रसन्न हैं। हम उन्हें ऐतिहासिक छठे विश्व खिताब की बधाई देते हैं। मैरीकॉम की तमाम कामयाबी ने देश में खेलों के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित किया है और वह सालों से खिलाड़ियों की प्रेरणास्रोत रहीं हैं। मैरी कोम एक चैम्पियन और प्रेरक हैं, जो टाटा मुम्बई मैराथन के जज्बे के साथ पूरी तरह मेल खाती हैं।”

सिडनी में कोहली के सामने आ सकती है ये बड़ी समस्या

टाटा मुम्बई मैराथन दुनिया के शीर्ष-10 मैराथन आयोजनों में से एक है। इसकी पुरस्कार राशि 405,000 डालर है। टाटा मुम्बई मैराथन में 46 हजार से अधिक धावक दौड़ते दिखेंगे। इनमें विश्व स्तरीय एथलीटों से लेकर शीर्ष भारतीय एथलीट, पेशेवर तथा एमेच्योर धावक शामिल हैं।

LIVE TV