छत्तीसगढ़ में अस्थायी रूप से बंद हवाई सेवा जल्द शुरू होगी !

रिपोर्ट –  विजय पचौरी

छत्तीसगढ़ : जगदलपुर में बंद हुई विमान सेवा जल्द ही शुरू हो जाएगी | एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा टेंडर प्रक्रिया रखी गई थी | जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया में दो कंपनियों एलाइज एयरवेज और टर्बोजेट एयरलाइन के नाम से टेंडर खोला गया है |

दोनों ही कंपनियां ATR 72 विमान लाने की बात कर रही हैं ,जो कि 72 सीटर विमान होते हैं। “उड़ान”  योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री ने राज्य के बड़े शहरों को आपस में जोड़ने के साथ-साथ अंतर्राज्यीय विमान सेवा शुरू करने की बात कही थी, जिसके तहत देश के आम नागरिक सस्ती दरों पर हवाई विमान सेवा का लाभ ले सकेंगे |

जगदलपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर श्री के.के. भौमिक ने बताया कि जगदलपुर एयरपोर्ट पर उड़ाने बंद होने की ऐसी कोई खबर नहीं है यह सिर्फ अफवाह ही है |

उन्होंने एयरपोर्ट या एयरलाइंस सेवा बंद होने की किसी भी प्रकार की बातों से साफ तौर पर इंकार कर दिया |  एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि जल्द ही जगदलपुर में दो से तीन महीनों के अंदर विमान सेवाएं चालू हो जाएंगी और सेवाएं चालू करने के लिए कागजी कार्रवाई प्रक्रिया में है | जिसके बाद प्रत्येक दिन दो से तीन बार विमान सेवा आम जनता को मिलेगी |

 

पति ने की पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या ! मामला दर्ज …

 

आपको बता दें कि जगदलपुर एयरपोर्ट 5 किलोमीटर में फैला हुआ है और इसका रनवे 1705 मीटर का है | जगदलपुर एयरपोर्ट पर उड़ान भरने वाली कंपनियों को केंद्र सरकार की तरफ से उड़ान योजना अंतर्गत सब्सिडी का भी प्रावधान रखा गया है |

जिसमें टैक्स और ईंधन की कीमतों में कंपनियों को छूट दी जाएगी | इसके साथ-साथ जगदलपुर से रायपुर,  भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, हैदराबाद के लिए भी यहां से विमान सेवा उपलब्ध रहेगी |

वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तीन 2C एयरपोर्ट है जो जगदलपुर अंबिकापुर और बिलासपुर में हैं,  जिसमें से केवल जगदलपुर का ही एयरपोर्ट अभी शुरू हुआ है |

 

LIVE TV