
1 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस है जिसके लिए राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के रायपुर आ सकते हैं। इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने दी है कि राहुल गांधी 1 नवंबर को रायपुर आएंगे। बघेल ने बताया कि वे बीते दिनों मध्य प्रदेश व बिहार के दौरे पर गए थे जिसके बाद वे लौटते समय दिल्ली में रुके थे। वहा उनकी मुलाकात कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से हुई थी।

जानकारी के मुताबिक बघेल ने राहुल से मुलाकात करने के दौरान छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस में उपस्थिति होने का प्रस्ताव रखा था। जिसको लेकर राहुल गांधी ने अपनी सहमति दिखाई है। बतादें कि देश में कोरोना वायरस के खतरे को मद्देनजर रखते हुए 1 नवंबर को यह कार्यक्रम ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा।
बाघेल ने बिहार के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में बिहार में लौटे सभी प्रवासी वहां की सरकार को लेकर वहां के लोग बेहद नाराज़ हैं। साथ ही बघेल ने बताया कि लोगों को बाढ़ को दौरान भी सरकार की तरफ से किसी भी प्रकार की सहायता नही मिली थी। बघेल के अनुसार बिहार के लोग वहां की सरकार से असंतुष्ट हैं व लोग सरकार के द्वारा जारी किए गए कृषि कानून का भी पूरी तरह से विरोध कर रहे हैं।
