छग : छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन खराब, सवा घंटे खड़ी रही

भिलाई। अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का इंजन पॉवर रेलवे स्टेशन पहुंचते ही खराब हो गया जिसके कारण छतीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 1 पर 1 घंटा 22 मिनट तक पॉवर हाउस स्टेशन में खड़ी रही। दो घंटे बाद दुर्ग से दूसरा इंजन भेजकर उसे आगे के लिए रवाना किया गया।

बुधवार की सुबह की लगभग 9.20 पर ट्रेन क्रमांक 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन निर्धारित समय से लगभग 15 मिनट की देरी से पहुंची। ट्रेन काफी देर तक वहां से रवाना नहीं हुई। यात्रियों ने एक-एक कर उतरना शुरू किया और इंजन के पास जा पहुंचे।

शक्तिकांत ने कहा- आरबीआई जवाबदेह, सरकार देश चलाती है

लोको चालकों ने तकनीकी खराबी का हवाला देते हुए इंजन फेल होने की बात कही। लगभग दो घंटे बाद दूसरा इंजन लगा और ट्रेन को 10.42 मिनट पर रवाना किया गया।

LIVE TV