रिपोर्ट – धर्मेश कुमार
राजस्थान : धौलपुर जिले के निहालगंज थाना इलाके में इन दिनों ‘चोर मस्त पुलिस पस्त’ वाली कहावत चरितार्थ होती नजर आ रही है |
इसकी एक बानगी उस समय देखी गयी जब बीती रात शहर के व्यस्तम गुलाब बाग़ चौराहे स्थित एक शराब की दुकान में सेंध लगाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दे दिया |
घटना की जानकारी सुबह सेल्समैन को जब लगी तब उसने दूकान खोली तो अंदर सारा सामान बिखरा मिला | जिसके बाद इसकी सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी | सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने कार्यवाही के नाम पर इतिश्री कर ली है |
लखनऊ में हुआ बड़ा हादसा , बारातियों से भरी गाड़ी अचानक नहर में गिरी…
जानकारी के मुताबिक़ सेल्समैन कन्हैया और दुकान मालिक बीती शाम दुकान को बंद कर घर गए थे आज सुबह जब सेल्समैन ने आकर दुकान खोली तो सामान विखरा मिला |
जिसके बाद इसकी सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी गई | सैल्समैन के मुताबिक़ चोर दुकान से 32 हजार की नकदी और लगभग हजारों की शराब लेकर फरार हो गए |
चोर दुकान की दीवार को तोड़कर अंदर घुसे और पूरी वारदात को अंजाम दिया | मुख्य चौराहे पर इस तरह की घटना से पुलिस की गश्त व्यवस्था सवालों के घेरे में है | फिलहाल पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है |