चोरी के शक में युवक को पेड़ उलटा लटकार बुरी तरह पीटने के बाद वीडियो किया वायरल, हालत गंभीर

REPORT- SANJAY PUNDIR ( HARIDWAR)

धर्मनगरी हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित गांव हजारा ग्रंट में एक युवक को मोबाइल चोरी के शक में उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीटने का सनसनी खेज मामला सामने आया है यहीं नहीं इन आरोपियों के हौसले कितने बुलंद है इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है कि आरोपियों ने युवक की पहले तो जमकर लाठी डंडों रस्सी से पिटाई की और उसके बाद युवक की पिटाई का वीडियो भी वायरल कर दिया साफ देखा जा सकता है कि इस वीडियो में युवाक को पेड़ से उल्टा लटका कर बुरी तरह पीटा गया है।

वीडियो वायरल होते ही हरिद्वार पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया इस मामले में अब पीड़ित जुल्फान ने तीन आरोपियों के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है वही सिडकुल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है।

हरिद्वार में मोबाइल चोरी के मामले में युवक की पिटाई का यह पहला मामला नहीं है अभी कुछ दिन पहले ही पथरी थाना क्षेत्र के गाडोवाली गांव में एक युवक को मोबाइल चोरी के मामले में पड़ोस के ही युवकों ने घर में बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा था जिसके बाद युवक की मौत हो गई थी इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था मगर अब एक नई घटना में सिडकुल थाना क्षेत्र में मोबाइल चोरी के मामले में एक युवक को पेड़ से लटकाकर बुरी तरह पीटने और इस पिटाई का भी एक वीडियो वायरल करने के मामले ने पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ा दिए हैं ।

पीड़ित जुल्फान का कहना है कि उसके ऊपर पड़ोस के ही रहने वाले लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर पेड़ से बांधकर बुरी तरह से पिटाई की और इसका वीडियो भी बनाया जुल्फान को वह लोग दिनभर मारते रहे और कुछ खाने को नहीं दिया जुल्फान के अनुसार उसके ऊपर आरोपियों द्वारा गलत आरोप लगाया था वही अब जुल्फान के द्वारा तीन लोगों के खिलाफ नामजद सिडकुल थाने में रिपोर्ट लिखवाई गई है जुल्फान का आरोप है कि उसे मारने वालो में तीन लोगो के अलावा और भी कई लोग शामिल थे पीड़ित जुल्फान अब पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है।

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया पीड़ित द्वारा सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है पुलिस इस मामले में जांच कर रही है सिडकुल थाना इंचार्ज प्रशांत बहुगुणा का कहना है कि हजारा ग्रंट गांव में एक युवक को मोबाइल चोरी के शक में उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है इस मामले में युवक द्वारा तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है हमारे द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी इस मामले में आरोपियों द्वारा एक वीडियो भी बनाया गया है जिसे उनके द्वारा वायरल किया गया है इसकी भी जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बदल सकते हैं हैकर्स आपके WhatsApp मैसेज के कंटेट को, हो जाएं बाकी कमियों से सावधान!

मोबाइल चोरी के मामले में युवक की पिटाई कर वीडियो वायरल करने का यह हरिद्वार में दूसरा मामला सामने आया है जिसमें पथरी थाना क्षेत्र में युवक की मोबाइल चोरी के मामले में पिटाई के बाद मौत हो गई थी अब सिडकुल थाने क्षेत्र में हुए इस मामले के बाद पुलिस प्रशासन के भी होश उड़ गए हैं अब पुलिस जल्द युवक की पिटाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है अब देखना होगा पुलिस कब तक इन आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजती है।

LIVE TV