चोटिल रविन्द्र जडेजा टीम से बाहर, जानें कौन होगा उनकी जगह?

एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दिग्गज ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा चोटिल हो गए हैं। जडेजा की जगह टीम में अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। जडेजा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह ग्रुप चरण के दो मैचों में खेले थे। जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन भी किया था।

BCCI ने अपनी वेबसाईट पर बताया कि ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मौजूदा एशिया कप में रविन्द्र जडेजा के स्थान पर अक्षर पटेल को शामिल किया है। रविन्द्र जडेजा के दाहिने घुटने में चोट लगी है और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में पहले से स्टैंडबाय के रूप में मौजूद अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। वह जल्दी ही दुबई में टीम से जुड़ेंगे।

Asia Cup के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

गौरतलब है कि जडेजा को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में बल्लेबाजी में प्रमोट कर नम्बर चार पर खेलने के लिए भेजा गया था। वहां उन्होंने 35 रनों की पारी भी खेली थी। टीम की जीत में उनका अहम योगदान रहा था। अब उनके चोटिल होकर बाहर होने से टीम के कॉम्बिनेशन पर निश्चित रूप से असर पड़ेगा। हालांकि अक्षर पटेल भी कई मैचों में ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप शानदार प्रदर्शन कर चुकेहैं।

कच्चे तेल की कीमतों में 11 डॉलर प्रति बैलर की गिरावट के बाद भी देश में Petrol-Diesel के दाम में कोई कमी नहीं।

LIVE TV