चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले कोहली ने जाहिर किया सबसे बड़ा ड़र

चैम्पियंस ट्रॉफीनई दिल्ली|  इसी साल जून में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले वनडे मैच न खेलना भारत के कप्तान विराट कोहली के लिए चिंता का विषय नहीं है। कप्तान कोहली के मुताबिक अंतिम ओवरों में गेंदबाजी टीम के लिए चिंता का विषय है और इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टी-20 सीरिज में टीम इस क्षेत्र में सुधार करने की कोशिश करेगी।

कोहली से रविवार को जब पूछा गया कि क्या चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले वनडे मैच न खेलने का टीम को कोई घाटा होगा ?

इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ” यह बुरी बात नहीं है। हम जितना टी-20 क्रिकेट खेलेंगे हम उतना ही डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने में बेहतर होंगे। जहां तक बल्लेबाजी की बात है हम अपनी मौजूद तकनीक पर ही निर्भर रहने की कोशिश करेंगे। हमारी कोशिश टी-20 और वनडे में टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखकर सुधार करने की होगी न कि गैरजरूरी हर गेंद को मारने की।”

कोहली ने कहा, “चैम्पियंस ट्रॉफी में हमारे पास दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो तेज गेंदबाजी को बड़े अच्छे से खेल सकते हैं। इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिला है। हम कोशिश करेंगे की अतिरिक्त चीजे न करें और पारम्परिक तकनीक के साथ खेलें।”

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 मैचों की तीन सीरिज खेली जानी है। जिसका पहला मैच 26 जनवरी को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 29 जनवरी को नागपुर के वीरभद्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में और तीसरा मैच एक फरवरी को बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।

LIVE TV