चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद की 12 लाख की शराब, तीन गिरफ्तार

Report : राजन गुप्ता

मिर्जापुर : मीरजापुर अहरौरा पुलिस ने 11 लाख 59 हजार 200 रुपए के कीमत का अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया । तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए तस्करों ने बताया कि शराब पंजाब से बिहार ले जाई जा रही थी । बोलेरो और पिकअप में कुल 15456 अदद शराब बरामद की गयी । यह खुलासा पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर किया ।

अहरौरा थाना पुलिस ने चुनार चौराहे पर चेकिंग के दौरान बोलेरो और पिक अप को रोका, जिसमें लदी अंग्रेजी शराब चंदौली होकर बिहार ले जाई जा रही थी ।

दिल्ली में इस दिन से फिर लागू होगा ‘ऑड-ईवन’, सीएम केजरीवाल ने बताई ये वजह

चेकिंग के दौरान पिकअप मेंं 272 पेटी शराब मिला जबकि बोलेरो में 50 पेटी टीवी क्रेजी रोमियो नामक कूट रचित अंग्रेजी शराब मिली । इस मामले में चंदौली निवासी जयप्रकाश मीरजापुर के कैलाशपति एवं भभुआ बिहार निवासी सलीम समानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत 11 लाख 59 हजार 200 रुपया बताया गया ।

LIVE TV