चुनाव 2019 : सैंड आर्ट और फूलों की रंगोली बना किया मतदान के प्रति जागरूक !

रिपोर्ट –  राजन गुप्ता

मिर्ज़ापुर : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मिर्जापुर लोकसभा क्षेत्र में सैंड आर्ट और फूलों की रंगोली का आयोजन किया गया । वाराणसी से आये फाइन आर्ट के कलाकारों ने गंगा नदी की रेत पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सन्देश दिया । इस मौके पर लोकगीत कलाकारों ने संगीत की प्रस्तुति की ।

लोकसभा चुनाव में मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करने की दिशा में जिला प्रशासन ने सैंड आर्ट और फूलों की रंगोली के माध्यम से लोगों को सन्देश देने का प्रयास किया गया ।

गंगा नदी के तट पर बालू की रेती पर वाराणसी से आये महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के छात्रों ने चुनाव सम्बन्धित चित्रों को उकेरा ।

चलती ऑटो में लगी आग , पूरी ऑटो हुई जलकर खाक !

चिलचिलाती धूप की परवाह किये बिना कलाकार और जनता मौजूद रहे । रंगोली और आर्ट का मकसद लोगों को मतदान के लिए बूथ तक जाने और मत देने के लिए प्रेरित करते हुए 75 प्रतिशत से अधिक मतदान कराना लक्ष्य है |

जिला प्रशासन की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य भूमिका अदा करते मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शहर और गाँव के लोगो को जागरूक करने के लिए आर्ट, गीत और नाटक का आयोजन किया गया है |

 

LIVE TV