चुनाव से पहले रुपये की रफ़्तार में तेजी , जाने वजह

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। वही चुनावी माहौल के बीच भारतीय शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिल रही है। जहां बीते सात कारोबारी दिन में सेंसेक्‍स 1600 अंक के करीब मजबूत हुआ है।

बाजार

 

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया की स्थिति में भी सुधार होता दिख रहा है। जहां पिछले कारोबारी हफ्ते में रुपया 6 महीने के उच्‍चतम स्‍तर पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों के मुताबिक आने वाले महीनों में रुपये में और मजबूती आने वाली है।

व्हाट्सएप पर बनाएं अपनी फोटो का Sticker, इस तरह करें दोस्त होली विश

बता दें की इस हफ्ते सोमवार के कारोबार में रुपया सात महीने के उच्‍चतम स्‍तर 68.53 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। लेकिन सोमवार के कारोबार के दौरान एक समय रुपया मजबूत होकर 68.44 तक के स्‍तर पर पहुंच गया, यह पिछले साल 2 अगस्त के बाद भारतीय करेंसी का सबसे मजबूत लेवल है। वहीं सोमवार तक के छह कारोबारी सत्रों में रुपये में 161 पैसे की तेजी आई है।

देखा जाये तो मंगलवार और बुधवार को रुपये में गिरावट दर्ज की गई लेकिन इसके बावजूद यह बीते साल के मुकाबले मजबूत बना हुआ है। जहां डीलरों ने कहा कि मंगलवार को विदेशी बाजारों में कच्चा तेल चार महीने के उच्चतम स्तर 67.47 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, इस वजह से रुपये पर दबाव रहा है। लेकिन अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं की तुलना में डॉलर के नरम होने से रुपये की गिरावट पर कुछ लगाम रही है।

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक रुपये में मजबूती की मुख्‍य वजह विदेशी निवेशकों का निवेश है. फरवरी महीने में भारतीय शेयर बाजार में 2.42 अरब डॉलर का विदेशी पूंजी आया, जो पिछले 15 महीनों में सबसे अधिक है।

जहां इसके अलावा घरेलू स्तर पर भारत और पाकिस्‍तान के बीच टेंशन कम होने और एयर स्ट्राइक के बाद स्टेबल गवर्नमेंट की उम्मीद बढ़ने की वजह से भी रुपये ने रफ्तार पकड़ी है। वहीं व्यापार घाटे का आंकड़ा कम होने के कारण भी रुपये ने बढ़त बनाई है। जहां अजय केडिया का कहना है की रुपया मौजूदा स्तर से 150 पैसे तक और मजबूत हो सकता है।

दरअसल अगर रुपये की सबसे कमजोर स्थिति की बात करें तो पिछले साल डॉलर के मुकाबले 10 फीसदी तक टूटा है और 11 अक्टूबर 2018 को रुपया एक डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड 74.48 के स्तर तक जा गिरा था। ऐसे में डॉलर के मुकाबले अगर अन्य करेंसी को लेकर देखा जाए तो रुपया 2018 के नुकसान की कुछ हद तक भरपाई कर चुका है।

LIVE TV