चुनाव को लेकर हेमा मालिनी ने कहा – मैंने अच्छा काम किया है, मुझे अपनी जीत का पूरा भरोसा

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान होने के बाद अब छह चरण के मतदान और होने हैं। तो वहीं दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को होगा और इसके लिए सभी दलों ने एक बार फिर अपनी ताकत झोंक दी हैं। जहां भाजपा की ओर से पीएम मोदी जहां ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस भी देश की जनता को प्रभावित करने के लिए अपना पूरा बल लगा रही हैं।

HEMA MALINI

बता दें की बुलंदशहर में बसपा की रैली में मायावती ने कहा हैं की गठबंधन को कामयाब बनाना है, कामयाबी के बाद गठबंधन लंबा चलेगा।
जहां मथुरा से उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कहा, मुझे अपनी जीत का पूरा भरोसा क्योंकि मैंने अच्छा काम किया है।

Video : उन्नाव में साक्षी महाराज पर मुकदमा दर्ज…

हमारी सरकार ने भी अच्छा काम किया हैं । वहीं आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू चुनाव आयोग पहुंचे, मतदान के दौरान खराब ईवीएम को लेकर की शिकायत, प्रभावित बूथों पर दोबारा मतदान कराने की मांग की।

दरअसल बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी के बयान के बाद राज्य में सियासी घमासान चरम पर पहुंच गया है। प्रशांत किशोर पर दिए राबड़ी के बयान के बाद अब प्रशांत ने पलटवार किया है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू प्रसाद जी जब चाहें मेरे साथ मीडिया में बैठ जाएं, सबको पता चल जाएगा कि मेरे और उनके बीच क्या बात हुई और किसने किसको क्या ऑफर दिया और साथ ही प्रशांत ने कहा कि आज आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे हुए हैं, वही आज सच के प्रहरी बने बैठे हैं।

LIVE TV