चुनाव के चलते कॉलेजों की पढ़ाई हो रही बाधित, बच्चों–अभिभावकों में रोष !

रिपोर्ट – हरीश सिंह नगरकोटी

उत्तराखंड: बागेश्वर में आये दिन चुनाव प्रक्रियाओं और अन्य गतिविधियों के कारण बागेश्वर डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
परीक्षायें नजदीक हैं लेकिन कॉलेज परिसर ईवीएम की सुरक्षा को लेकर छावनी बना हुआ है|

जिससे छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावकों में भी रोष है।बागेश्वर जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय में इन दिनों पठन-पाठन का काम पूरी तरह से बाधित है। कॉलेज के अधिकांश कमरे लोकसभा चुनाव के कारण जिला प्रशासन द्वारा अधिग्रहित किये गये हैं।

चार कमरों में ईवीएम और वीवी पैट रखे गये हैं जबकि आधा दर्जन से अधिक कक्षाओं का इस्तेमाल आईटीबीपी के जवानों के रहने के लिये किया जा रहा है।
पूरा कॉलेज परिसर इन दिनों छावनी परिसर सा नजर आ रहा है जिस कारण कॉलेज में अध्ययन का काम पूरी तरह से बाधित है।

जानिए दुनिया के सबसे खुश देशों में से एक हैं डेनमार्क, बेहद खास हैं वजह…

ऐसे में छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों का सिस्टम पर सवाल उठाना लाजमी है। छात्रों का कहना है कि चुनाव हो या कोई खेल प्रतियोगिता हर बार कॉलेज परिसर को ही चुना जाता है। ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वहीं बागेश्वर का पंडित बदरीदत्त राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय परिसर लंबे समय से राजनीति और राजनीतिक गतिविधियों का अड्डा बना हुआ है। ऐसे माहौल क्या देश का भविष्य क्या पड़ पाएगा यह बड़ा सोचिनीय सवाल है।

LIVE TV