चुनाव आयोग से लग सकता है पीएम मोदी को बड़ा झटका, विपक्षी पार्टियां हुईं एकजुट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिशन शक्ति के जरिए दुनिया को दिखा दिया है कि भारत कुछ भी कर सकता है लेकिन इस मिशन का उन पर उल्टा असर पड़ता दिख रहा है।

दरअसल मिशन शक्ति की सफलता को लेकर पीएम मोदी द्वारा देश के नाम दिए गए संबोधन को लेकर चुनाव आयोग की नजर टेढ़ी हो गई है। जिस पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए हाई लेवेल की मीटिंग बुलाई है। पीएम मोदी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।

दरअसल विपक्षी दलों ने आरोप लगाया था कि पीएम मोदी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है, जिसको लेकर अब चुनाव आयोग सख्त हो गया है और उसने पीएम के भाषण की कॉपी मंगवाई है।

इसके साथ ही आयोग ने एक हाई लेवेल मीटिंग भी बुलाई है। गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने बीते बुधवार को अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की नई उपलब्धि पर देश को बधाई दी थई। पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा था कि भारतीय स्पेस एजेंसी ने मिशन शक्ति नाम के एक ऑपरेशन में लो अर्थ ऑर्बिट में बेकार पड़े एक सैटेलाइट को मार गिराया है।

पीएम मोदी के इस संबोधन के बाद से ही विपक्षी दलों ने इस पर आपत्ति जताना शुरू कर दिया था। उनका आरोप था कि पीएम की इस घोषणा की टाइमिंग सही नहीं है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे राजनीतिक घोषणा कहा था। साथ ही पीएम मोदी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप भी लगाया था। ममता बनर्जी ने कहा था कि ‘यह एक राजनीतिक घोषणा है, जबकि इसे वैज्ञानिकों द्वारा बताया जाना चाहिए था, यह उनका क्रेडिट है।

ममता ने कहा है कि “सिर्फ एक सैटेलाइट नष्ट किया गया, इसकी कोई जरूरत नहीं थी। सैटेलाइट लंबे समय से पड़ा था। यह वैज्ञानिकों का विशेषाधिकार है कि यह कब करना है। हम इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे”।

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने की ट्रंप से मुलाकात , कही ये बड़ी बात

उन्होंने पीएम मोदी को इस मिशन का क्रेडिट लेने पर भी अपने निशाने पर रखा। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या पीएम मोदी अंतरिक्ष एजेंसी में काम करते हैं? क्या वह अंतरिक्ष में मिशन पर जाने वाले हैं? ममता बनर्जी क अलावा कांग्रेस ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है। जिसके बाद अब चुनाव आयोग ने भी इस मामले को सख्ती से लिया है।

LIVE TV