चुनाव आयोग पर गिरी मद्रास हाईकोर्ट की गाज, लगा कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप

देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। चारों ओर महामारी से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में भी कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। वहीं गंभीर परिस्थियों को ध्यान में रखने के बावजूद भी चुनाव आयोग इसमें मौन है। जिस पर मद्रास हाईकोर्ट ने अपने कड़े तेवर दिखाए। मद्रास हाईकोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के फैलने के पीछे चुनाव आयोग का ही पूरा हाथ है। फटकार लगाते हुए न्यायलय ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के लिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना हो, तो अकेले चुनाव आयोग जिम्मेदार है।

मद्रास हाईकोर्ट ने आगे कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को जानते हुए भी चुनाव आयोग की ओर से मतदान कराया गया वहीं चुनाव रैलियों पर भई कोई रोक नहीं लगाई गई। न्यायलय ने इसके लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हत्या का मामला चला जाने की बात कही। इसी के साथ न्यायलय ने चुनाव आयोग से 2 मई की तैयारियों का जायजा मांगा है ताकि अदालात कोई कार्रवाई कर सके। आपको बता दें कि कोरोना के आंकड़े दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में मद्रास न्यायलय का रुख एक दम सही बताया जा रहा है।

LIVE TV